Jharkhand: हरियाणा के नूंह के बाद अब झारखंड की राजधानी रांची (rAnchi)से भी एक पुलिसकर्मी को कुचलने की घटना सामने आई है. यहां चेकिंग के दौरान एक महिला सब-इंस्पेक्टर संध्या टोपनो (Sandhya Topno) की पिकअप वैन (Pickup van) से कुचलकर हत्या (killed) कर दी गई.
ये भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav का पत्नी और ससुराल पर प्रताड़ित करने का आरोप, कहा- मेरे पास सबूत मौजूद
सब-इंस्पेक्टर की पिकअप वैन से कुचलकर हत्या
मामला मंगलवार देर रात तीन बजे की बताई जा रही है, जब तुपुदाना (Tupudana) में चेकिंग के दौरान ड्यूटी पर तैनात संध्या टोपनो ने पिकअप वैन को रुकने का इशारा किया, तो उसने गाड़ी रोकने बजाए संध्या के ऊपर चढ़ा दिया और फरार हो गया. हालांकि वारदात के कुछ देर बाद ही आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया और उस गाड़ी को भी सीज कर लिया गया, जिससे सब इंस्पेक्टर संध्या की हत्या की गई. रांची के एसएसपी ने इस बारे में जानकारी दी.
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि सिमडेगा पुलिस को क्षेत्र में पशु तस्करों की सूचना मिली थी, जिसके बाद रांची पुलिस ने खूंटी रांची सीमा के तुपुदाना इलाके के पास चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान तेजी से एक सफेद रंग की पिकअप वैन आते दिखी, जिसे चेकिंग पोस्ट पर तैनात सब-इंस्पेक्टर संध्या टोपनो ने रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने गाड़ी उनके ऊपर चढ़ा दिया और भाग निकला.
गंभीर रूप से घायल महिला दरोगा की अस्पताल ले जाने के दौरान ही मौत हो गई. जबकि पुलिस टीम को पीछा करते देख मौके से फरार आरोपी ड्राइवर ने स्पीड बढ़ा दी और गाड़ी पलट गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाड़ी से कई तस्कर कूदकर भाग गए, लेकिन आरोपी ड्राइवर पकड़ा गया. अब पुलिस दूसरे आरोपियों की तलाश कर रही है.