Jharkhand: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren Government) ने अपनी सरकार के 2 साल पूरे होने पर बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में पेट्रोल (Petrol) 25 रुपए सस्ता करने की घोषणा की है. लेकिन इस सस्ते पेट्रोल का लाभ सिर्फ बीपीएल कार्ड धारकों (BPL card holder) यानी गरीबों को मिलेगा. नई कीमतें 26 जनवरी से लागू होंगी. हेमंत सोरेने की इस घोषणा से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है. अब आपको बताते हैं सस्ता पेट्रोल पाने के लिए झारखंड सरकार ने क्या नियम बनाए हैं.
पेट्रोल किसे मिलेगा सस्ता?
- वैसे गरीब लोगों को लाभ मिलेगा, जो राशन कार्डधारी
- वैसे राशन कार्डधारी जिनके पास है बाइक या स्कूटी
- एक गरीब परिवार को हर महीने 10 लीटर पेट्रोल में छूट
- 250 रु प्रति माह गरीब परिवार के बैंक खाते में होगा ट्रांसफर
बता दें कि इस समय रांची में एक लीटर पेट्रोल 98 रुपये 52 पैसे की दर से बिक रही है. इसका मतलब यह कि अब झारखंड में 26 जनवरी के बाद पेट्रोल करीब 74 रु प्रति लीटर हो जाएगा.
बता दें बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि एक गरीब व्यक्ति घर में बाइक रखते हुए भी पेट्रोल के पैसे नहीं रहने के कारण अपनी बाइक नहीं चला पा रहे थे. सीएम सोरेन ने कहा कि इस फैसले से सवा करोड़ लोगों को फायदा होगा.