Jharkhand: झारखंड के चाईबासा (Chaibasa) से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है. चाईबासा में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (software engineer) के साथ गैंगरेप (gang rape) की खबर है. यहां हवाई अड्डे के पास युवती के साथ लगभग 10 लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया है. आदिवासी लड़की को गंभीर हालत में चाईबासा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उसका इलाज जारी है.
पीड़िता झींकपानी की रहने वाली है और बेंगलुरु (Bangalore) में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. फिलहाल वो चाईबासा शहर के कमरहातु में किराये का मकान लेकर रह रही थी, जहां से वह ‘वर्क फ्रॉम होम’ के माध्यम से अपना काम कर रही थी.
यह भी पढ़ें: UP News: लखनऊ में 72 घंटे के अंदर रेप की दूसरी घटना, इंस्टाग्राम पर बने दोस्त पर आरोप
पुलिस ने दर्ज मामले के आधार पर कहा कि गुरुवार शाम लड़की अपने एक दोस्त के साथ हवाई अड्डे की तरफ घूमने गई थी, जहां वे स्कूटी खड़ी कर आपस में बात कर रहे थे. तभी 9-10 अज्ञात युवक वहां आ धमके और युवक के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल तथा नकदी छीन ली. उसके बाद युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. जांच के लिए SIT गठित की गई है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले में पुलिस एक भी गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. इसको लेकर राज्य की राजनीति गरम हो गई है. 40 घंटे से ज्यादा समय बीतने पर भी पुलिस के हाथ खाली हैं.
यह भी पढ़ें: AAP नेता गोपाल इटालिया के बिगड़े बोल, PM के गुजरात दौरे को बताया ड्रामा और की अभद्र टिप्पणी