Jharkhand Crime: झारखंड के दुमका (Dumka) में स्पेन की एक महिला ने शिकायत की है कि बीती रात हंसडीहा थाना क्षेत्र में उसके साथ गैंगरेप किया गया. पुलिस उसकी मेडिकल जांच सहित आवश्यक कार्रवाई कर रही है. एसपी दुमका ने बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.
बता दें कि इससे पहले झारखंड पुलिस ने जमशेदपुर के बिरसानगर इलाके से एक व्यक्ति का कथित तौर पर अपहरण कर लिए जाने के चार घंटे के भीतर ही उसे पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में बागमुंडी से मुक्त करा लिया. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के अनुसार यह घटना गुरुवार शाम की है. पूर्वी सिंहभूम जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने शुक्रवार को बताया कि इस घटना के पीछे डॉक्टर उर्फ चमन खान नामक एक व्यक्ति के होने का पता लगा. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से खान भी शामिल है. पुलिस के अनुसार पीड़ित निरंजन दास की पत्नी आशा दास ने अपहरण की सूचना दी.
Bengaluru cafe blast: मास्क लगाए CCTV में कैद हुआ संदिग्ध आरोपी- रिपोर्ट