Jharkhand: झारखंड के निवर्तमान सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ सु्प्रीम कोर्ट का रुख किया है. उनके वकील कपिल सिब्बल ने हेमंत सोरेन का पक्ष रखते हुए उनकी गिरफ्तारी की टाइमिंग और दूसरे पहलुओं का जिक्र किया है. उन्होने सवाल किया है कि किसी राज्य के मुख्यमंत्री को आखिर इस तरह से कैसे गिरफ्तार किया जा सकता है. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू ने सोरेन की याचिका का विरोध करते हुए कहा है कि 'हेमंत सोरेन के खिलाफ बहुत गंभीर आरोप भी हैं और गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट पहले ही हेमंत सोरेन से जुड़े मनीलॉन्ड्रिंग मामले पर सुनवाई करने वाला था'. इस मामले पर शुक्रवार को सुनवाई होगी
आपको बता दें कि पहले उन्होने झारखंड के उच्च न्यायालय में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी. उनकी अर्जी पर कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश चंद्रशेखर और जस्टिस अनुभा रावत चौधरी सुनवाई करने वाले थे. इससे पहले हेमंत सोरेन के वकीलों ने रणनीति बदलते हुए गुरुवार को उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया
Jharkhand में सियासी हलचल तेज़, JMM और कांग्रेस विधायकों को हैदराबाद भेजने की तैयारी