गुजरात कांग्रेस (Gujarat Congress) के युवा नेता जिग्नेश मेवाणी (Jignesh Mevani) मंगलवार को जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद अहमदाबाद पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने असम सरकार (Assam Government) और पुलिस की कार्रवाई को शर्मनाक बताया. मेवाणी ने कहा कि असम की न्यायपालिका ने कहा कि मेरे खिलाफ एफआईआर (Fir) बेबुनियाद है. उन्होंने पीएमओ पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात (Gujarat) में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उनको गिरफ्तार करना सुनियोजित साजिश थी. इससे गुजरात का गौरव कमजोर हुआ है.
कांग्रेस नेता ने 1 जून को गुजरात बंद (Gujarat Bandh) का आह्वान किया है. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी (Narendra Modi) और गुजरात सरकार को 1 जून को गुजरात बंद रहने का चैलेंज दिया. उन्होंने कहा कि आप अपनी लाठी तैयार कर लीजिए, हम अपना सीना तैयार करके बैठे हैं. पुष्पा फिल्म का डायलॉग दोहराते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि पुष्पा झुकेगा नहीं.