जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम (former Jammu and Kashmir CM) और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के प्रमुख गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के घर की बिजली काट दी गई है. इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना (Ravindra Raina) और बीजेपी के ही पूर्व विधायक नीलम लंगेह (BJP MLA Neelam Langeh) समेत कई नेताओं के घर की बिजली गुल है. दरअसल बिजली निगम ने ये एक्शन बिल का भुगतान नहीं करने पर लिया है. बिजली विभाग का कहना है कि इन नेताओं को विभाग नोटिस दे चुका है और बकाया बिल को किस्तों में भरने का विकल्प भी दिया था लेकिन इन नेताओं ने बिजली बिल नहीं भरा
आपको बता दें कि गुलाम नबी आजाद पर 4 लाख का बिजली बिल बकाया है जबकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर 1 लाख रुपए बकाया है. इन नेताओं पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की गई है,