जोधपुर में सांप्रदायिक तनाव(Jodhpur communal tension) की खबरें आ रही हैं. यहां दो पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई है. सूरसागर के रॉयल्टी नाके के पास ये हिंसक (Violence) झड़प हुई. इस घटना में कुछ लोग घायल हो गए. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद यहां फ्लैग मार्च किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हिंसा किस बात को लेकर भड़की,. इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं मिली है. बता दें कि इससे पहले 2 मई को जोधपुर में ईद के मौके पर जमकर हिंसा हुई थी.
ये भी पढ़ें: 'भाईजान' की किससे है दुश्मनी? सलमान खान ने पुलिस के सामने किया खुलासा
दरअसल, ईद और परशुराम जयंती एक साथ मनाई जा रही थी. परशुराम जयंती के मौके पर रैली निकाली गई थी. इस बीच जालोरी गेट पर झंडे और लाउडस्पीकर को लेकर विवाद शुरू हुआ था. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच हिंसा हुई थी. पुलिस ने इस मामले में 33 केस दर्ज किए और 250 लोगों की गिरफ्तारी की है.