Jodhpur News: जोधपुर के शेरगढ़ में शादी समारोह में गैस सिलेंडर फटने से 60 लोग झुलस गए. ग्रामीणों ने मुश्किल से आग पर काबू पाया. फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे में दूल्हे के माता-पिता और बहन भी चपेट में आ गए. ABP न्यूज की खबर के मुताबिक बहन की हालत गंभीर है. हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है जिसमें 2 बच्चे हैं.
जानकारी के मुताबिक, गांव में शादी समारोह का आयोजन था. इसी में हलवाई के पास लगा गैस सिलेंडर अचानक फट गया. हादसे की वजह से घर में मौजूद 60 लोग झुलस गए जिसमें बच्चे भी शामिल थे. चीख पुकार मच गई. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया.
खबर मिलते ही जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता व एसपी अनिल कायल मौके पर पहुंचे. जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल को अलर्ट मोड पर कर दिया गया. पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था संभाली ताकि एंबुलेंस आने में कोई तकलीफ न हो.
जोधपुर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने समाचार चैनल को बताया कि गैस सिलेंडर फटने से 60 मेहमान महिलाएं, पुरुष व बच्चे आग की चपेट में आ गए. ज्यादा झुलसे 42 महिला, पुरुषों व बच्चों को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया गया है कि 8 से 10 महिलाएं, बच्चे व पुरुष 90 फीसदी तक जले हैं. 30 महिलाएं, पुरुष व बच्चे 50 फीसदी से 70 फीसदी तक जले हैं. 18 लोगों को शेरगढ़ तहसील के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया.
ये भी देखें- जल्द ही मिलने लगेंगे ट्रांसपेरेंट फाइबर गैस सिलेंडर