राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर(Jodhpur) में ईद (Eid) के मौके पर देर रात झंडे और लाउडस्पीकर को लेकर शुरू हुआ हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार सुबह नमाज (Namaz) के बाद फिर झड़प हुई. पुलिस ने फिलहाल इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. जोधपुर के डीसीपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू (Curfew) लगा दिया गया है. पुलिस का कहना है कि अब हालात कंट्रोल में है.
बता दें कि मंगलवार को भी पांच जगहों पर पथराव हुआ. किसी भी तरह की अफवाह को रोकने के लिए जोधपुर में इंटरनेट (Internet) सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि जोधपुर के जालोरी (Jalori Gate) गेट इलाके में एक समुदाय के लोगों ने अपने झंडे और लाउडस्पीकर लगा दिए.
दिन की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
इसके साथ ही इन लोगों ने स्वतंत्रता सेनानी बाल मुकुंद बिस्सा(Bal Mukund Bissa) की मूर्ति पर धार्मिक झंडा फहरा दिया. इसकी सूचना मिलने के बाद दूसरे समुदाय के लोग विरोध करने के लिए वहां पहुंच गए. इसी के बाद दोनों पक्षों के बीच पथराव और तोड़फोड़ हुई. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने इस मामले को लेकर हाईलेवल मीटिंग बुलाई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना पर रिपोर्ट मांगी है.