Rajasthan: राजस्थान के जोधपुर जिले (Jodhpur violence) में ईद के दिन हुए उपद्रव के मामले में अब तक 141 गिरफ्तारियां (arrested) हो चुकी हैं. हिंसा को रोकने के लिए प्रशासन ने कर्फ्यू (curfew) को 6 मई तक बढ़ा दिया है. इससे पहले अधिकारियों ने मोबाइल इंटरनेट (internet) सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया था. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि शहर में अब शांति है. उन्होंने कहा कि BJP राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है, क्योंकि वे शांति को पचा नहीं पा रहे हैं. पुलिस मुख्यालय द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने, अफवाहों पर विश्वास न करने और अफवाहों के बारे में तत्काल स्थानीय पुलिस अधिकारियों को सूचित करने की अपील की गई है.
राजस्थान के पुलिस महानिदेशक एम. एल. लाठर ने कहा कि जोधपुर में ईद के दिन हुए उपद्रव में 9 पुलिसकर्मियों को चोट आयी है और सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि तीन अन्य आम नागरिक भी घायल हुए थे और अब उन्हें भी खतरे से बाहर बताया जा रहा है. अब तक पुलिस द्वारा 4 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और जनता द्वारा 8 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.
यह भी पढ़ें: Jodhpur Violence: जोधपुर में नहीं थम रहा तनाव, 10 थाना क्षेत्रों में लगाया गया कर्फ्यू
बता दें ईद के दिन राजस्थान के जोधपुर में साम्प्रदायिक हिंसा की वजह से माहौल खराब हो गया था. दो समुदायों के बीच यह झड़प जालोरी गेट चौराहे के बालमुकंद बिस्सा सर्किल पर धार्मिक झंडे को लेकर शुरू हुआ था.