राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur Violence) में ईद के मौके पर फैली हिंसा मामले में हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं. हिंसा के बाद जोधपुर के 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू (Curfew) जारी है और इंटरनेट सेवाओं (Internet Ban) को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है. हिंसा फैलाने के मामले में 97 उपद्रवियों की गिरफ्तारी हुई है जबकि अन्यों की तलाश जारी है. जोधपुर के कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि कर्फ्यू क्षेत्रों में दो दिनों के लिए स्कूल बंद रहेंगे. हालांकि, जिन स्कूलों में बोर्ड एग्जाम के सेंटर हैं उन्हें खोला जाएगा.
ये भी देखें । Jodhpur Violence: ईद पर जोधपुर में फिर से बवाल...जानिए क्या है फसाद की वजह ?
जोधपुर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने बताया कि कर्फ्यू का सख्ती से पालन किया जा रहा है और लगभग 1,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. हिंसा के बाद सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदू-मुस्लिम दंगे भड़काना उनका काम है. गहलोत बोले कि अभी चुनाव में 18 महीने शेष हैं लेकिन राजस्थान सरकार को डिस्टर्ब करने का इनका एजेंडा अभी से शुरू हो गया है.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
बकौल गहलोत, राजस्थान में क़ानून व्यवस्था की स्थिति बहुत बेहतर है और यहां UP की तरह फेक एनकाउंटर नहीं होते बुलडोजर नहीं चलते यहां निर्दोष लोगों के ख़िलाफ़ एक्शन नहीं होता, बल्कि जो माहौल को बिगाड़ने का काम करता है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है.