Fresh cracks seen on Badrinath Highway: चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) की तारीख के ऐलान के तुरंत बाद ही जोशीमठ (Joshimath) के नजदीक बद्रीनाथ हाईवे पर नई दरारें नजर आने से प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं. यह हाईवे गढ़वाल के बद्रीनाथ धाम तक जाता है और चारधाम यात्रा के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट यहां पहुंचते हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया है कि दरारें जोशीमठ से मारवाड़ी के बीच 10 किलोमीटर तक के दायरे में मौजूद हैं. जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य संजय उनियाल ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि सरकार के दावों से उलट पुराने दरारें चौड़ी हो रही हैं जबकि नई दरारें भी नजर आ रही हैं.
ये दरारें SBI ब्रांच, रेलवे गेस्ट हाउस के नजदीक, जेपी कालोनी से आगे और मारवाड़ी पुल के नजदीक हैं. बता दें कि 2019 में 12 लाख श्रद्धालु बद्रीनाथ पहुंचे थे लेकिन 2022 में ये रिकॉर्ड भी टूट गया था और 17.6 श्रद्धालु बद्रीनाथ में दर्शन के लिए पहुंचे थे.
ये भी देखें- Haldwani Encroachments: क्या हल्द्वानी में 50 हजार लोग होंगे बेघर? कड़ाके की ठंड में सड़क पर उतरे लोग