Joshimath land sinking: उत्तराखंड (Uttrakhand) के जोशीमठ (Joshimath) में पिछले कुछ दिनों से जमीन धंसने और जमीन के नीचे से पानी रिसने की घटनाएं सामने आ रही हैं. आलम ये है कि अब सेना और आईटीबीपी के मुख्यालय (ITBP headquarters) के पास की सड़के भी धंसने (Road Sinking) लगी हैं. जल्द इसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो देश की सुरक्षा पर भी असर पड़ सकता है क्योंकि यहां से भारत तिब्बत सीमा महज 100 किलोमीटर की दूरी पर है.
ये भी पढ़ें: Air India: एक यात्री ने महिला पैसेंजर के कंबल पर किया पेशाब, एयर इंडिया की फ्लाइट में ऐसी दूसरी घटना
उधर जमीन धंसने के कारण अब तक 560 से ज्यादा घरों में दरारें आ गई हैं, 65 से ज्यादा परिवार जोशीमठ से पलायन कर चुका है. जोशीमठ में स्थित एशिया की सबसे लंबी रोपवे सेवा भी बंद कर दी गई हैं. वहीं, यहां के लोग काफी डरे हुए हैं और पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं.
बुधवार रात सैकड़ों लोगों ने मशाल जुलूस निकालकर NTPC जल विद्युत परियोजना का विरोध किया. लोगों का कहना है कि यहां बनने वाली तपोवन विष्णुगढ़ जल विद्युत परियोजना की सुरंग के कारण जमीन धंस रही है.