Joshimath Sinking: उत्तराखंड (Uttarakhand) के जोशीमठ में इमारतों और सड़कों में दरार आने का सिलसिला लगातार जारी है. बीते कई दशक से धीरे-धीरे धंसता जोशीमठ अब किसी भी दिन पूरी तरह धंस सकता है. इसके अलावा पौड़ी,Pauri बागेश्वर, (Bageshwar) उत्तरकाशी, (Uttarkashi) टिहरी गढ़वाल (Tehri Garhwal) और रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) का भी यही हश्र हो सकता है.
Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव क्या है आज ?, जानिए आपके शहर में दाम
इन जिलों के स्थानीय लोगों को जोशीमठ जैसे हालात का डर है. इसके अलावा कर्णप्रयाग, गोपेश्वर, घंसाली, मुनिस्यारी, धारचुला, नैनीताल और भटवारी में भी लोग परेशान हैं.