उत्तराखंड में आई जोशीमठ आपदा में विस्थापित लोगों को पीपलकोटी और गौचर में पुर्नवासित किया जाएगा. इस बात की जानकारी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी. वहीं उन्होंने कहा कि लोगों के लिए अस्थाई तौर पर सरकारी दफ्तरों में लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है, साथ ही हर महीने 4 हजार रुपये किराए के तौर पर देने का फैसला भी किया गया है. उत्तराखंड सरकार ने जमीन चयन पर काम भी शुरू कर दिया है.
सीएम धामी शनिवार को जोशीमठ मुआयना करने पहुंचे थे. उन्होंने हरेक मकान और दरार को करीब से देखा और प्रभावित लोगों से बातचीत की. लोगों को ढांढस बंधाते हुए सीएम धामी ने कहा कि उनके पुर्नवासन के लिए सरकार ने कवायद शुरू कर दी है.उन्होंने विस्थापित लोगों को भरोसा दिया कि संकट की यह घड़ी ज्यादा दिन नहीं रहने वाली. जल्द ही सरकार इस आपदा से निपट लेगी.