उत्तराखंड (Uttarakhand) के जोशीमठ (Joshimath) में भू-धंसाव (Landslide) के बीच आज से असुरक्षित घरों (Unsafe Building) को तोड़ने का अभियान शुरू हो रहा है. जानकारी के मुताबिक 600 से ज्यादा घरों और 2 होटल को पूरी तरह से असुरक्षित घोषित किया गया है. सरकार की ओर से असुरक्षित घरों को गिराने के आदेश के बाद केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (Central Building Research Institute) और लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) की टीमें जोशीमठ पहुंच चुकी है. इसके साथ ही NDRF और SDRF की टीमें भी मौजूद रहेगी. असुरक्षित घरों पर लाल निशान लगा दिए गए हैं. जानकारी है कि सबसे पहले 2 होटल्स, मलारी इन और माउंट व्यू को तोड़ा जाएगा. प्रशासन ने असुरक्षित जोन घोषित इलाके को खाली करा लिया है.
इसे भी पढ़ें: Joshimath Sinking: इस कदम से धंसते जोशीमठ को बचा लेगी धामी सरकार...
खबर के मुताबिक जिन घरों में दरारें आ चुकी हैं, उन सभी को सिलसिलेवार तरीके से गिराया जाएगा. घरों को तोड़ने के लिए किसी तरह के विस्फोटकों की मदद नहीं ली जाएगी. लोनिवि (PWD) की टीम सीबीआरआई (CBRI) के वैज्ञानिकों की देखरेख में मेकेनिकल तकनीक से घरों को गिराएगी.