जोशीमठ (Joshimath ) में बुधवार को बुलडोजर (Bulldozer) की सबसे बड़ी कार्रवाई होने वाली है जिसके तहत कई लोगों के आशियानों और होटलों को जमींदोज (Demolished) किया जाएगा. इसी बीच प्रशासन ने जोशीमठ में 1.30 लाख रुपये का मुआवजा (Compensation) तय किया है जिससे लोगों में काफी आक्रोश है. जिन 10 परिवारों के आशियाने पूरी तरह बर्बाद हुए हैं, उन्हें धनराशि भी वितरित की गई है. खबर के मुताबिक करीब 53 प्रभावित परिवारों को 5000 रुपये के हिसाब से मदद दी गई है.
हालांकि, तय मुआवजे को नाकाफी बताते हुए लोग विरोध प्रदर्शन (protest) कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि उन्हें मकानों का उचित मुआवजा दिया जाए. मालूम हो कि जोशीमठ के 723 मकानों में दरारें पाई गई हैं और सुरक्षा के मद्देनजर 131 परिवारों को अस्थाई रूप से विस्थापित किया गया है.