गुजरात (Gujarat) में रविवार को आयोजित होने वाली जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा (Junior Clerk Recruitment Exam) को पेपर लीक होने के बाद रद्द कर दिया गया. दरअसल, वडोदरा पुलिस (Vadodra) ने देर रात एक युवक के पास से पेपर की कॉपी बरामद की थी जिसके बाद गुजरात पंचायत सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने एग्जाम को रद्द (Exam Cancel) करने का फैसला किया.
ये परीक्षा रविवार को 11 बजे से होनी थी जिसके लिए कुल नौ लाख 53 हजार कैंडिडेट्स ने मेहनत की थी. सभी कैंडिडेट्स को एग्जाम कैंसिल की इनफॉर्मेशन दी गई. फिलहाल इस परीक्षा की अगली तारीख की कोई सूचना अभी तक नहीं दी गई है.