Jyoti Maurya: PSC : उत्तर प्रदेश के बरेली में तैनात PCS अफसर ज्योति मौर्या लगातार सुर्खियों में बनी है. दरअसल अब उनके पति आलोक मौर्या (Alok maurya) ने उन पर आरोप लगाया है कि ज्योति अपने प्रेमी के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश रच रही हैं. उधर ज्योति ने अपने पति के ऊपर प्रयागराज के धूमनगंज थाने में दहेज उत्पीड़न (dowry harassment) का केस दर्ज किया है. इस मामले में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमे ज्योति को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते सुना जा सकता है भीम आर्मी का दावा है कि ये वीडियो ज्योति मौर्या का है जबकि अफसर ने इसे फेक बताया है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद भीम आर्मी ने अफसर ज्योति मौर्या पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है. समूह का कहना है कि ज्योति एक प्रतिष्ठित पद पर बैठी हैं ऐसे में इस तरह के जाती सूचक शब्दों का प्रयोग उन्हें नहीं करना चाहिए. वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला युवक के साथ गाली-गलौज कर रही है. परन्तु इस वीडियो की सत्यता प्रमाणित नहीं है.
बता दें ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या पंचायती राज विभाग में D ग्रेड के कर्मचारी हैं. साल 2010 में उनकी शादी ज्योति से हुई. जिसके बाद उनके दो जुड़वा बच्चे हुए. साल 2015 में ज्योति ने PCS परीक्षा पास कर 16 वीं रैंक हासिल की. 2020 तक सब सही चला. इसी साल के अंत में ज्योति गाजियाबाद में तैनात होमगार्ड कमांडेट मनीष दुबे के संपर्क में आई. जिसके बाद से ही दोनों ने मिलकर आलोक को रास्ते से हटाने का प्रयास कर रहे हैं. बता दें ज्योति अभी बरेली के शुगर मिल में GM के पद पर तैनात हैं.
Delhi court: दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में फायरिंग से मची हड़कंप, कोई हताहत नहीं