महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की पुण्यतिथि पर रविवार को पूरे देश में शहीद दिवस मनाया गया. वहीं हिन्दू महासभा ने ग्वालियर (Gwalior) में इस दिन को ‘गोडसे स्मृति दिवस’ के रूप में मनाया. इतना ही नहीं, गांधी के लिए अपशब्द का इस्तेमाल करने वाले कालीचरण महाराज सहित 5 लोगों को ‘गोडसे भारत रत्न’ से भी सम्मानित किया. इन सभी ने महात्मा गांधी के खिलाफ बयानबाज़ी की थी.
कालीचरण को सम्मान पत्र हिन्दू महासभा के नेता प्रमोद लोहपात्रे ने लिया. इस दौरान जब एक पुलिसकर्मी आयोजन स्थल पर पहुंचा तो हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने उसे वहां से भगा दिया. हैरानी की बात यह है कि हिंदू महासभा ने इस कार्यक्रम का ऐलान हफ्ते भर पहले कर दिया गया था. इसके बावजूद शासन-प्रशासन की तरफ से इसे रोकने की कोई कोशिश नहीं की गई. इसको लेकर अब सोशल मीडिया कई वीडियो वायरल हैं.
ये भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav ने रखा Smriti Irani के सिर पर हाथ! देखें वायरल वीडियो