फिल्म प्रोड्यूसर कमल किशोर मिश्रा (Film Producer Kamal Kishore Mishra) पर उनकी पत्नी ने जान से मारने की कोशिश करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. पत्नी का आरोप है कि उन्होंने जब पति कमल किशोर मिश्रा को रोमांस करते रंगे हाथ पकड़ा, तो उनपर पति ने गाड़ी चढ़ाने की कोशिश थी. पत्नी ने पूरे मामले में अपने प्रोड्यूसर पति के खिलाफ मुंबई (Mumbai) के अंबोली पुलिस स्टेशन (Amboli Police Station) में मामला दर्ज कराया है.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: बाइक पर प्रेमी के साथ प्रेमिका की सैर, पंचायत ने सुनाई 5 बार थूक चाटने की सजा
कमल किशोर मिश्रा की पत्नी ने पुलिस को बताया कि जब मैं घर पहुंची, तो वो कार में किसी दूसरी महिला के साथ रोमांस कर रहे थे. मैंने गाड़ी का शीशा खटखटाया और कहा कि बाहर निकलें, मुझे कुछ बात करनी है. इसके बाद वो गाड़ी घुमाकर भागने लगे. मैंने जब गाड़ी को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने मुझ पर गाड़ी चढ़ा दी. जिसके चलते मेरा सिर फट गया और उसमें तीन टांके लगे.
इसे भी पढ़ें: Electric Scooter Fire: सड़क पर चलते इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग, डिलीवरी ब्वॉय ने कूदकर बचाई जान
हालांकि पत्नी के आरोपों पर प्रोड्यूसर कमल किशोर मिश्रा की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है. बता दें कि यूपी (UP) के रहने वाले कमल किशोर मिश्रा फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के जाने-माने प्रोड्यूसर हैं. साल 2019 में बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करने वाले मिश्रा फ्लैट नंबर 420, खली बली और शर्मा जी की लग गई जैसी कई फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं.