Manish Sisodia meets Anjali's family : दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने नए साल पर कार से घसीटी गई युवती अंजलि सिंह के परिवार से मुलाकात की. उन्होंने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया.
सिसोदिया ने अंजलि के परिजनों से मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘यह भयावह क्रूरता की घटना है. हम उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देंगे.’
गौरतलब है कि नया साल शुरू होने के कुछ घंटों के भीतर बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके में 20 साल की युवती को कार के साथ करीब 12 किलोमीटर तक घसीटने की घटना हुई. इस घटना में युवती की मौत हो गई.
पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये भी देखें- Delhi Kanjhawala Case: पीड़िता की दोस्त ने बताया पूरा सच, बोली-डर गई थी इसलिए....'