Kanjhawala Case: दिल्ली के कंझावला मामले में आरोपियों की मुश्किलें और बढ़ सकती है. दरअसल, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा यानी 302 जोड़ दी है. इससे पहले आरोपियों के वकील ने बताया था कि पुलिस ने कोर्ट में मौखिक तौर पर यह जानकारी दी है.
आरोपी आशुतोष भारद्वाज को मिली जमानत
एक तरफ जहां पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ नई धाराएँ जोड़ी हैं वहीं मंगलवार को आरोपी आशुतोष भारद्वाज को जमानत मिल गई है. बता दें कि रोहिणी कोर्ट ने आशुतोष को 50 हजार के बेल बांड पर जमानत दी है. रोहिणी कोर्ट ने शर्त लगाते हुए कहा कि आशुतोष बिना कोर्ट की इजाज़त के दिल्ली से बाहर नहीं जाएगा.