दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल कमिश्नर शालिनी सिंह की अध्यक्षता में बनी जांच कमेटी की ओर से कंझावला केस (Kanjhawala Case) की रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) को सौंप दी गई है. इस बीच जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मामले की गंभीरता और मौजूद साक्ष्य के आधार पर दिल्ली पुलिस को कंझावला केस के आरोपियों पर 302 यानी हत्या की धारा (Section of murder) लगाकर मामले की जांच करने को कहा गया है. साथ ही पूरे मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट दायर करने को कहा गया है, ताकि दोषियों को सजा मिल सके.
इसे भी पढ़ें: Kanjhawala Case: कौन हैं तेज तर्रार अफसर शालिनी सिंह, जिन्हें गृहमंत्री ने खुद सौंपी कंझावला केस की जांच
इससे पहले खबर सामने आई थी कि गृह मंत्रालय ने वारदात के वक्त तैनात दो पीसीआर वैन में मौजूद पुलिसकर्मियों को तुरंत निलंबित करने का निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही इलाके के डीसीपी से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है.