Delhi Kanjhawala Case update:दिल्ली के सुल्तानपुरी में हुई युवती की मौत के मामले में (Delhi Girl Dragged Case) नया खुलासा हुआ है. पुलिस (delhi police) को जांच में पता चला है कि जब कार (car) ने स्कूटी (scooty) को टक्कर मारी उस वक्त स्कूटी पर युवती अकेली नहीं थी, उसके साथ एक और लड़की मौजूद थी. खबर है कि आरोपियों ने पुलिस चौकी देख दो बार यू टर्न लिया था.
दिल्ली पुलिस ने लड़की की पहचान कर ली है अब जल्द ही पुलिस युवती का बयान ले सकती है. दरअसल जांच के दौरान जब युवती का रूट ट्रेस किया तो पता चला कि स्कूटी पर दो लड़कियां थी. बताया जा रहा है कि दूसरी युवती को एक्सीडेंट के दौरान थोड़ी चोट लगी और वो अपने घर चली गई, लेकिन पीड़िता का पैर गाड़ी के एक्सेल में फंस गया, जिसे 13 किमी तक घसीटते हुए आरोपी ले गए. हालांकि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी की ब्रीफिंग में इसकी जानकारी नहीं दी थी.