कानपुर (Kanpur) में रविवार देर रात एक इलेक्ट्रिक बस (Electric Bus) काल बनकर सड़कों पर दौड़ी जिसकी चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में नौ लोगों के बुरी तरह घायल (Injured) होने का भी समाचार है. दरअसल, रात करीब साढ़े ग्यारह बजे ये बस घंटाघर से टाटमिल की तरफ जा रही थी कि तभी ड्राइवर ने उसे विपरीत दिशा में चलाना शुरू कर दिया.
ये भी देखें । देश के 3.03 करोड़ नौजवानों के पास काम नहीं, बेरोजगारी का आंकड़ा लॉकडाउन के वक्त से भी ज्यादा
विपरीत दिशा में चलते हुए बस ने सामने आने वालों को रौंदना शुरू कर दिया. हादसे में जान गंवाने वाले छह में से चार लोगों की पहचान की जा चुकी है जबकि पुलिस अन्यों की शिनाख्त में जुटी है. हादसा होते ही बस चालक फरार हो गया और अब पुलिस उसके खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू करेगी. जांच में जुटी पुलिस CCTV भी खंगालने में जुटी है.
चुनाव से जुड़े LIVE अपडेट के लिए CLICK करें