यूपी पुलिस (UP Police) ने शनिवार को कानपुर (kanpur) में वाहनों की चैकिंग के दौरान तीन जगहों से 7.38 करोड़ रुपये का कैश बरामद किया. पुलिस ने कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र में एक वैन से करीब 5.75 करोड़ रुपये कैश बरामद किया. वहीं यूपी पुलिस ने कानपुर के स्वरूप नगर क्षेत्र से पुलिस ने कंपनी की गाड़ी से 1 करोड़ 74 हजार रुपये की नकदी बरामद की. इसके अलावा एक अन्य प्राइवेट गाड़ी में पुलिस को 6 लाख की नकदी मिली है. यूपी पुलिस ने भारी मात्रा में कैश बरामद करने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दी.
डीसीपी, कानपुर ने बताया कि आज तीन अलग-अलग इलाकों से 7.38 करोड़ रुपये की वसूली हुई है. हमने आईटी विभाग को सूचित कर दिया है. नकदी ले जा रहे लोगों ने कहा कि वे इसे एटीएम में भरने के लिए ले जा रहे थे लेकिन वे कोई दस्तावेज पेश करने में असमर्थ थे. आगे की जांच जारी है:" पुलिस ने वैध दस्तावेज ना पेश करने की वजह से नकदी जब्त कर ली है और कंपनी के अधिकारियों को इसकी जानकारी देते हुए जरूरी दस्तावेज मांगे है. मामले की जांच जारी है.