कानपुर (Kanpur) हिंसा के 4 दिन बाद योगी सरकार (Yogi Govt) ने कानपुर की डीएम नेहा शर्मा (DM Neha Sharma) का तबादला कर दिया है. योगी सरकार ने मंगलवार को सूबे के 21 IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इसमें 9 जिलों के डीएम शामिल हैं. जिन जिलों के डीएम बदले गए हैं, उसमें लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर प्रमुख हैं. कानपुर का नया डीएम विशाख जी को बनाया गया है. वो सीएम योगी आदित्यनाथ के विशेष सचिव थे. नेहा शर्मा को निदेशक, स्थानीय निकाय का कार्यभार सौंपा गया है.
ये भी पढ़ें: Drone Attack: पाकिस्तान की ड्रोन साजिश नाकाम, तीन टिफिन में मिला IED
बता दें कि कानपुर हिंसा को लेकर विपक्ष योगी सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर भी सवाल उठा रहा है. कानपुर के डीएम के तबादले को इससे जोड़कर देखा जा रहा है. गौरतलब है कि कानपुर में मुस्लिम संगठनों (Muslim orgnaization) ने 3 जून को बंद बुलाया था.
बीजेपी नेत्री की विवादित टिप्पणी का विरोध कर रहे थे मुस्लिम
वो बीजेपी नेता नुपुर शर्मा के पैंगबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) को लेकर की गई विवादित टिप्पणी का विरोध कर रहे थे. इस दौरान हिंसा फैल गई थी. इस मामले में पुलिस ने अब तक 50 आरोपियों की गिरफ्तारी की है. वहीं मामले के तूल पकड़ने के बाद बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.