Magic Mirror Scam: कानपुर के एक बुजुर्ग शख्स के साथ एक “जादुई आईने’ के नाम पर 9 लाख रुपये की ठगी (scam) हो गई. ठगों ने 72 वर्षीय बुजुर्ग को यह कहकर झांसे में लिया कि इस आईने की मदद से वह कि वह किसी को भी “निर्वस्त्र” देख सकता है.
बुजुर्ग का नाम अविनाश कुमार शुक्ला बताया जा रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ठगों ने बुजुर्ग को बार-बार यह कहकर फुसलाया कि इस जादुई आईने का इस्तेमाल अमेरिका में नासा (NASA) के अधिकारियों ने किया था.
यह भी पढ़ें: Gadar 2: मूवी में चिल्ला रहे थे सनी पाजी लेकिन बाहर सच में हो गया 'गदर', देखिए बाउंसरों की दबंगई का Video
शिकायत के बाद पुलिस ने तीन ठगों की ओडिशा में गिरफ्तारी की. पुलिस अधिकारियों ने ठगों के पास से 28 हज़ार रुपये, एक कार और फर्जी अग्रीमेंट डॉक्युमेंट्स भी ज़ब्त किए.
पुलिस ने बताया कि ठगों ने बुजुर्ग को ओडिशा के एक होटल में निशाना बनाया. हालांकि जब “जादुई आईना” ठगों के दावे पर खरा नहीं उतरा तो बुजुर्ग ने ठगों से रिफंड मांगा.
एक सीनियर अधिकारी ने बताया, “जब तक बुजुर्ग को ठगी का अंदाज़ा लगा तब तक बहुत देर हो चुकी थी और वह ठगों को 9 लाख रुपये दे चुके थे.”