उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने पति (Husband) के सामने ही फांसी (Hanging) लगाकर खुदकुशी (Committed Suicide) कर ली. हैरानी की बात तो ये है कि पत्नी को बचाने के बजाय पति वीडियो (Video) बनाता रहा. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला फांसी लगाने की कोशिश कर रही है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है.
इसे भी पढ़ें: UP News: डेंगू मरीज को मौसमी जूस चढ़ानेवाले अस्पताल पर चलेगा बुलडोजर! जानिए, अब किस आरोप में मिला नोटिस
खबर के मुताबिक किदवई नगर (Kidwai Nagar) की रहने वाली शोभिता की शादी 5 साल पहले गुलमोहर विहार के रहने वाले संजू गुप्ता से हुई थी. दोनों की एक ढाई साल की बेटी है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी वक्त से विवाद चल रहा था. जिसके बाद शोभिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि संजू ने शोभिता के फांसी लगाने की घटना का वीडियो बनाया और उसके परिवारवालों को भेज दिया. वीडियो देखने के बाद शोभिता के मायकेवाले मौके पर पहुंचे, तो देखा कि उनकी बेटी की बॉडी बिस्तर पर पड़ी थी.
इसे भी पढ़ें: UP News: मोबाइल चोरी के आरोप में मानसिक रूप से कमजोर युवक को खंभे से बांधा, बेरहमी से की पिटाई
इसके बाद शोभिता को अस्पताल (Hospital) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शोभिता के मायकेवालों ने संजू पर हत्या का आरोप लगाया है. शोभिता के घरवालों ने पुलिस को बताया कि पूछने पर संजू ने कहा कि वो पहले भी फांसी लगाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उसने बचा लिया. वीडियो देख हर कोई हैरान था कि उसे बचाने के बजाय संजू वीडियो बना रहा था और उससे कह रहा था कि तुम्हारी सोच ही ऐसी है. पुलिस ने फिलहाल संजू को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.