पीएम मोदी (PM Modi) और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) के दौरे के बीच कानपुर में हंगामें की खबर है. कानपुर (Kanpur) यतीमखाना इलाके में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद दुकान को बंद करवाने को लेकर यह हंगामा शुरु हुआ. इस दौरान जमकर पत्थरबाजी की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. करीब एक हजार से ज्यादा लोग सड़कों पर उतर आए. दोनों तरफ से पथराव हुआ.कानपुर का यह इलाका मिश्रित आबादी वाला है. कई लोग पथराव में चोटिल हो गए. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए करीब 12 थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
दरअसल कानपुर के परेड चौराहे पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विरोध में दुकानों को बंद करवा रहे थे तभी हिंसा भड़क गई. बता दें कि बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मुहम्मद साहब पर टिप्पणी किए जाने से मुस्लिम समाज नाराज था. फिलहाल कानपुर में तनाव का माहौल है.
ताजा ख़बरों के लिए यहा किल्क करें
गौरतलब है कि पीएम मोदी और देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को कानपुर में विकास कार्य के लिए कई महत्वकांक्षी योजनाओं की घोषणा करने पहुंचे थे.