Kanpur violence: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कानपुर हिंसा का संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों को हिदायत दी कि प्रदेश में कायम अमन-चैन (law and order) के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर की घटना को लेकर प्रशासन को निर्देश दिया कि उपद्रवियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए और जरूरत होने पर वहां अतिरिक्त पुलिस बल (additional police force) तैनात किया जाए. योगी ने कहा कि अनावश्यक बयानबाजी कर माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाई की जाए. योगी ने जोर देकर कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सड़कों पर धार्मिक गतिविधियां (religious activities) न आयोजित हों.
यह भी पढ़ें: Kanpur उपद्रव में शामिल 18 आरोपी गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
गौरतलब है कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित ‘अपमानजनक’ टिप्पणियों के विरोध में शुक्रवार को कानपुर नगर में जुमे की नमाज के बाद दुकानें बंद कराने के प्रयास के दौरान दो समुदायों के लोगों द्वारा एक-दूसरे पर पथराव और बम फेंके जाने के बाद वहां कुछ इलाकों में हिंसा हुई.