पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की विवादित टिप्प्णी के बाद 3 जून को कानपुर में हुई हिंसा (Kanpur Violence) में, एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं. इस मामले की जांच कर रही SIT को कई अहम सुराग मिले हैं. हिंसा में साजिश और हवाला फंडिंग (hawala funding) भी सामने आ रही है. SIT के हाथ लगे अहम सुराग से पता चलता है कि हिंसा के लिए भाड़े के पत्थरबाजों को बुलाए गए थे. SIT को ये अहस जानकारी मुख्य साजिशकर्ता जफर हाशमी (Zafar Hashmi) से पूछताछ में हाथ लगी है.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
आजतक ने एक पुलिस अफसर के हवाले से लिखा कि 48 घंटे की रिमांड के दौरान जफर हाशमी ने माना कि 3 जून को हुई हिंसा के लिए उसने भाड़े के पत्थरबाजों को उन्नाव और कानपुर के इलाकों से बुलाया था. जिन इलाकों से ये भाड़े के पत्थरबाज बुलाए गए थे, उसमें उन्नाव का शुक्लागंज, कानपुर का जाजमऊ बाबू पुरवा और कल्याणपुर इलाके हैं. इन इलाकों से आने-जाने का खर्च और 500 से 1000 रुपये देकर भाड़े पर इन पत्थरबाजों को बुलाया गया था.
बैंक खातों की भी जांच
SIT को जफर हयात हाशमी पर शक है कि बैंक खातों के बजाय फंडिंग हवाला के जरिए हुई. SIT जफर हयात हाशमी, उसके संगठन और परिवार से जुड़े पांच बैंक खातों को भी खंगाल रही है. जफर PFI के भी कुछ सदस्यों के संपर्क में आया था.
Jabalpur News: 2 साल के बच्चे पर आया ने ढाया जुल्म, वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह