कानपुर हिंसा( kanpur violence) मामले में यूपी पुलिस(UP Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 आरोपियों की तस्वीरें जारी की हैं. CCTV और वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने ये तस्वीरें जारी की हैं. इसी के साथ यूपी पुलिस ने ऐलान किया कि इन आरोपियों की सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा. इसके लिए मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है. बता दें कि इस मामले में अब तक 38 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. एटीएस(ATS) की टीम लगातार इनसे पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-Top 10 News: वाराणसी सीरियल ब्लास्ट केस में फांसी की सजा, PM मोदी ने जारी की नए सिक्कों की सीरीज
बता दें कि कानपुर (Kanpur) में पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज के दो समुदाय आमने-सामने आ गए थे. कुछ ही देर में इसने हिंसक रुप ले लिया. दुकानें बंद कराने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. दोनों पक्षों के बीच इस दौरान जमकर पथराव हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 जून को कानपुर में हिंसा में उपद्रवियों ने पेट्रोल बम का भी इस्तेमाल किया था. जांच के बाद पता चला कि हिंसा से ठीक पहले पेट्रोल पंपों से पेट्रोल खरीदा गया था.
इस विवाद की शुरुआत बीजेपी से निलंबित की जा चुकीं प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी से हुई थी. उनके विवादित बयान के विरोध में कानपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बाजार बंद बुलाया था. इसी दौरान दुकानों को बंद कराए जाने को लेकर बवाल हो गया था जिसके बाद हिंसा भी हुई थी.