Kanpur Wall Collapsed: कानपुर (Kanpur) के कंजर पुरवा (Kanjar Purva) इलाके में अचानक एक जर्जर दीवार गिर (Wall Collapse) गई. दीवार गिरने से एक ही परिवार की बुजुर्ग महिला (woman) और मासूम बच्चा (child) दब गया. ये हादसा उस वक्त हुआ जब दादी कुर्सी पर बैठकर धूप सेंक रही थी और बगल में पोता दीवार की गेट पर लटककर झूला झूल रहा था. तभी अचनाक 10 फीट लंबी और 9 फीट ऊंची दीवार गिर गई और दोनों नीचे दब गये. हालांकि आसपास कई और लोग थे लेकिन वो अपनी जान बचाने में सफल रहे.
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. आनन-फानन में लोगों ने दोनों को मलबे से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दादी-पोते को मृत घोषित कर दिया. सीएम योगी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है.