Kanwar Yatra 2023: सावन के महीने में कांवड यात्रा शुरू होते ही हरिद्वार की फिजा बदल जाती है. हर तरफ सिर्फ कांवड़िए ही नजर आते हैं. पिछले दो हफ्ते में लाखों कांवड़िए जल लेकर हर की पैड़ी से अपने अपने घर के लिए निकल चुके हैं. हरिद्वार में कांवड़ मेले की ड्रोन से ली गई एक तस्वीर सामने आयी है जिसमें देखा जा सकता है कि हरिद्वार अभी कांवड़ियों की नगरी बन गयी है. हर तरफ भगवान शिव के जयकारे हो रहे हैं. शिवभक्त गंगाजल लेकर अपने घर जा रहे हैं.
हरिद्वार प्रशासन के मुताबिक प्रतिदिन यहां करीब 15 लाख कांवड़िए आ रहे हैं और गंगा जल लेकर जा रहे हैं. इस दौरान यातायात का शहर में संचालन अच्छी तरह हो इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाए गये हैं.
सोमवार को ये कांवड़िए अपने गंतव्य पर जाकर शिवालय में भगवान शंकर को जल अर्पित करेंगे. इसके अलावा शिवरात्रि समेत कई खास दिन हैं जिस दिन शिवालयों में पवित्र गंगाजल शिवजी को समर्पित किया जा रहा है.
Bihar News: बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत, CM नीतीश बोले- सुझावों का अनुपालन करें