Rajasthan Violence: राजस्थान के करौली (Karauli) में हुई हिंसा के बाद से इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. हालात को देखते हुए 7 अप्रैल तक कर्फ्यू (Curfew) को बढ़ा दिया गया है. पुलिस की मोबाइल यूनिट की शहर में गश्त जारी है. करौली में 1200 पुलिसकर्मी (Police) तैनात हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अबतक 46 लोगों को गिरफ्तार (arrest) किया. मामले में गिरफ्तार किये गये सभी आरोपियों को कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है. घरों में हुए नुकसान का प्रशासन सर्वे करवा रहा है.
करौली DM राजेंद्र सिंह शेखावत(Rajendra Singh Shekhawat) ने कहा है कि स्थिति सामन्य नहीं है प्रशासन इलाके में पैनी नजर बनाये हुए है. हालांकि कर्फ्यू के दौरान जरूरी कामों के लिए दो घंटे की छूट दी जा सकती है. सरकारी दफ्तरों में काम कर रहे कर्मचारी भी अपने दफ्तर में काम कर पाएंगे. इसके अलावा राजस्थान में 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम चल रहे हैं, छात्रों को एडमिट कार्ड के जरिए एंट्री की मंजूरी दी गई है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: बच्चे को सीने से लगाए पुलिसकर्मी की फोटो वायरल, IPS ने तारीफ में लिखी दिल जीतने वाली बात