राजस्थान का करौली जिला ( Karauli District in Rajasthan ), दंगे की वजह से चर्चा में है. दंगाग्रस्त करौली ( Violence Affected Kerala ) से कई तस्वीरें सामने आ रही हैं. कई भयावह वीडियो दंगे का दर्द बयां कर रहे हैं. करौली से सामने आई दर्द भरी एक तस्वीर में दो तस्वीर दिखाई दे रही है. इस तस्वीर में एक ओर जली हुई दुकान है, जबकि दूसरी ओर सही सलामत दुकान है.
सही सलामत दुकान में एक शख्स गले में इंची टेप डालकर बैठा है. ये एक दर्जी की दुकान मालूम होती है जबकि जली हुई दुकान में एक शख्स बेबसी के हाल में बैठा दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर सामने आई जानकारी में बताया गया है कि सही सलामत दुकान रवि की है जबकि जल चुकी दुकान उस्मान की है.
Bhupender Chaudhary ਭੁਪੇਂਦਰ ਚੌਧਰੀ नाम के यूजर ने इस तस्वीर को शेयर किया है. इन्होंने लिखा कि... दुकान लूट ली गई, जला दी गई , नाम है उस्मान! बराबर में दुकान चमचमा रही है नाम है रवि। राजस्थान का करौली जिला ! आज का भारत , नफरत के साये में ।
इसी ट्वीट के कॉमेंट में Arfa Khanum Sherwani ने एक मुस्लिम शख्स की मायूस तस्वीर ट्वीट की है. इसमें उन्होंने अंग्रेजी में लिखा है- 2022 के भारत की तस्वीर! Aadesh Rawal ने ट्वीट किया है- मध्य प्रदेश के खरगौन में मामा के बुलडोज़र ने 12 घर तोड़े लेकिन उनमें हसीना फाकरू का घर भी था जो हसीना के स्वर्गीय पति को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिला था.
इसी थ्रेड में एक यूजर ने गिरीश नाम के यूजर का ट्वीट रीट्वीट किया और लिखा- खरगौन में एक मंदिर जलाने के बाद भीड़ चिल्ला रही है...
Rajasthan: बच्चे को सीने से लगाए पुलिसकर्मी की फोटो वायरल, IPS ने तारीफ में लिखी दिल जीतने वाली बात