कावेरी जल मुद्दे पर बेंगलुरु में कन्नड़ समर्थक संगठनों, किसान यूनियनों और कई अन्य संगठनों का शुक्रवार को प्रदर्शन जारी है. विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर मांड्या जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है और स्कूल-कॉलेजों को भी इस दौरान बंद रखने का आदेश दिया गया है.
विरोध प्रदर्शन की कुछ तस्वीरें सामने आईं जहां कन्नड़ समर्थक संगठनों के लोग मांड्या के पास कावेरी जल में खड़े होकर प्रोटेस्ट करते दिखे. ट्रैफिक कंट्रोलर ने बताया कि बसों के शेड्यूल और रूट में कोई बदलाव नहीं हुआ लेकिन फिर भी सन्नाटा पसरा है.
इस बीच खबर है कि पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है. खबर है कि 'कर्नाटक बंद' के दौरान प्रदर्शनकारी उग्र हुए थे जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की. राज्य में कई जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प की भी कई खबरें सामने आई हैं.
कावेरी जल मुद्दे पर कर्नाटक के सीएम भी कह चुके हैं कि, "अगर किसी राज्य को पानी दिया तो कर्नाटक में पानी का संकट खड़ा हो जाएगा और ऐसा रिस्क नहीं लिया जा सकता".