कर्नाटक (Karnataka) में भाजपा (BJP) विधायक अरविंद निंबावली (Arvind Nimbawali) की बेटी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वो पुलिसकर्मियों से बहस करती नजर आ रही है. जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु में बीजेपी विधायक अरविंद निंबावली की बेटी गुरुवार को अपनी BMW से जा रही थी.
उसने ट्रैफिक नियम का उल्लंघन किया. जब पुलिसकर्मियों ने उसे रोका तो वो उनके साथ बहस करने लगी. लड़की ने कहा कि, 'मेरी कार मत पकड़ों, मैं अभी जाना चाहती हूं. आप मुझ पर ओवरटेक करने का मामला नहीं डाल सकते. ये विधायक की गाड़ी है, मेरे पिता अरविंद लिंबावली हैं.'
देश-दुनिया के बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इसके बावजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उसका 10 हजार का चालान कर दिया. इस पर विधायक की बेटी ने उसे घर पर भेजने का अनुरोध किया, क्योंकि उसके पास जुर्माना भरने के लिए पैसे नहीं थे. बाद में उसके एक साथी ने जुर्माना अदा किया, जिसके बाद उनको जाने दिया गया. वहीं मामले में कर्नाटक के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि ये मामला रैश ड्राइविंग का था. विधायक की बेटी को पुलिस वाले ने रोका. उसका दोस्त कार चला रहा था. बाद में उन्होंने जुर्माना भरा और चले गए.