कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु में लोकायुक्त (Lokayukta raid)की रेड में बीजेपी विधायक (BJP MLA) मदल विरुपक्षप्पा के ठिकानों से करीब आठ करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया है जबकि उनके बेटे कार्यालय से 1.7 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ. दरअसल पहले लोकायुक्त ने विधायक के बेटे प्रशांत मदल को 40 लाख रुपये की रिश्वत (bribe) लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसके कार्यालय और विधायक के आवास पर छापेमारी की गई.
Rahul Gandhi: कैम्ब्रिज में राहुल गांधी का बड़ा दावा, कहा 'मेरे फोन में भी पेगासस....
अब लोकायुक्त कार्यालय की ओर से विधायक से भी पूछताछ के लिए समन जारी किया जा सकता है.