Covid third wave: देश में कोरोना की तीसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है. एक दिन में लाखों केस आ रहे हैं. कर्नाटक में कांग्रेस के पदयात्रा के खिलाफ आवाज उठाने वाली BJP खुद कोरोना की परवाह नहीं करती. जी हां कर्नाटक के BJP MLA और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव एमपी रेणुकाचार्य (MP Renukacharya) ने एक वार्षिक समारोह में शामिल हुए, जहां हजारों की भीड़ नजर आई. यहां न सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) दिखी और न लोग मास्क लगाए नजर आए. वीडियो में देख सकते हैं कार्यक्रम में भारी भीड़ मौजूद है. लोग एक दूसरे से धक्कामुक्की करते आगे बढ़ रहे हैं.
वहीं कर्नाटक में विपक्षी दल कांग्रेस की मेकेदातू पदयात्रा भी जारी है. कोविड संबंधी नियमों के उल्लंघन के आरोप में सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार समेत कई वरिष्ठ नेताओं पर पुलिस के मामला दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें: Delhi: Corona संक्रमितों के लिए तोहफा, मरीजों को दी जाएंगी 'ऑनलाइन योगा क्लासेस'