कर्नाटक (Karnataka) में जारी हिजाब विवाद (Hijab controversy) के बीच सोमवार को सभी स्कूल खुल गए. हालंकि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद कुछ स्कूलों में छात्राएं हिजाब पहनकर स्कूल पहुंची. ऐसी ही एक तस्वीर कर्नाटक के मांड्या (Mandya) शहर के रोटरी स्कूल से सामने आई हैं.
CLICK कर देखें, चुनाव की LIVE ख़बरें
यहां कुछ छात्राएं हिजाब पहनकर स्कूल पहुंचीं तो टीचर्स ने उन्हें बाहर ही रोक दिया जिसके बाद स्टूडेंट्स के पैरेंट्स और टीचर्स में जमकर बहस हुई. अभिभावक लगातार मांग कर रहे थे कि छात्राओं को हिजाब पहनकर स्कूल के भीतर जाने दिया जाए और उसके बाद वो स्कूल के भीतर अपना हिजाब उतार देंगी. लेकिन शिक्षक लगातार इस बात पर अड़े रहे कि हिजाब उतारने के बाद ही स्टूडेंट्स को स्कूल में एंट्री मिलेगी.
बता दें कि हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई में कहा था कि धार्मिक कपड़े जैसे- हिजाब या फिर भगवा शॉल फैसले के निपटारे तक स्कूल-कॉलेज परिसरों में नहीं पहने जाएंगे. हम सभी को रोकेंगे. क्योंकि हम राज्य में अमन चैन चाहते हैं. इसके अलावा एहतियात के तौर पर उडुपी जिला प्रशासन ने रविवार से ही सभी हाई स्कूल उनके आसपास के क्षेत्रों में धारा-144 लागू कर दी है.