Karnataka Communal Clash: कर्नाटक के बागलकोट जिले (Bagalkot) में बुधवार को दो समूहों में हिंसक झड़प (Communal Clash) हो गई. जिसके बाद पूरे इलाके में 8 जुलाई तक धारा 144 लगा दी गई है.
मामूली बात पर हुई बहस ने सांप्रदायिक झगड़े का रूप ले लिया. दोनों तरफ से जमकर पथराव भी हुआ. झड़प के दौरान उपद्रवियों ने कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की और गाड़ियों में आग लगा दिया. इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है. घटना के बाद से इलाके में तनाव पसरा हुआ है. हालांकि, स्थिति अभी नियंत्रण में है. वहीं प्रशासन (Karnataka Police) ने एहतियात के तौर पर शुक्रवार तक बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया. जबकि, गुरुवार को स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक बागलकोट जिले के कुरुर इलाके (Kurur Town) में हुई इस मारपीट की घटना के पीछे का असल कारण लड़की से छेड़छाड़ को माना जा रहा है. बुधवार शाम को बीच बाजार हुई इस घटना में दोनों समुदाय के 4 लोगों के घायल होने की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है. सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रशासन के अफसरों ने लोगों ने अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और शहर में कहीं भी अनावश्यक जमावड़ा न लगाएं. इसके साथ ही इंटरनेट पर गलत सूचनाओं और अफवाहों से बचने की अपील भी की गई है. पुलिस अफसरों ने चेतावनी दी कि अगर सोशल मीडिया पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई तो दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.