कर्नाटक (Karnataka) में हिजाब पर विवाद (hijab Controversy) थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाईकोर्ट (High court) के फैसले के बावजूद मंगलुरु से थोड़ी दूर स्थित उप्पिनंगाडी में 231 छात्रो (students) ने शासकीय पीयू कॉलेज की परीक्षा में बैठने से इनकार कर दिया. दरअसल, विवाद तब शुरू हुआ जब यहां कुछ छात्राएं हिजाब पहनकर परीक्षा देने पहुंची, और कॉलेज ने इन्हें रोक दिया. जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने कैंपस में जमकर प्रदर्शन किया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉलेज ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए साफ कहा था कि परीक्षा के दौरान छात्राएं हिजाब नही पहन सकतीं. बताया जा रहा है कि क्षेत्र के मुस्लिम नेताओं ने भी स्टूडे्ंस को समझाने की कोशिश की, लेकिन कई मुस्लिम छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए बगैर ही लौट गए.
बता दें कि हाल ही हाईकोर्ट ने शैक्षणिक संस्थानों में राज्य सरकार के आदेश को बरकरार रखा था, और कोर्ट ने हिजाब प्रतिबंध के खिलाफ खड़ी हुई 6 छात्राओं की याचिका को खारिज कर दिया था. जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है, और अब बुधवार को इसपर सुनवाई होनी है.