Karnataka News: कर्नाटक के कलाबुर्गी (Kalburgi) में JDS के पूर्व नेता मल्लिकार्जुन मुथ्याल की हत्या कर दी गई. मुथ्याल (Mallikarjun Muthyal) के प्राइवेट पार्ट्स में चोट के निशान थे. हत्या से एक दिन पहले वो एक पार्टी में शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी शामिल थे. खबर है कि मल्लिकार्जुन मुथ्याल कुछ दिनों में BJP में शामिल होने वाले थे. रिपोर्ट के मुताबिक मुथ्याल पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी JDS छोड़ने के बाद बीजेपी के कार्यक्रमों में जाने लगे थे.
ABP न्यूज की खबर के मुताबिक मुथ्याल का शव उनकी दुकान से मिला और नकदी गायब थी. पुलिस को इस मामले में डकैती का संकेत दिया है. हालांकि पुलिस ने अभी अन्य एंगल से इनकार नहीं किया है. मुथ्याल सेदाम शहर में विष्णु नाम से एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप चलाते थे.
यह भी पढ़ें: Gujarat Election: सूरत से AAP प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिया, आप का आरोप- BJP ने अपहरण कर डाला दबाव
मुथ्याल के बेटे वेंकटेश ने कहा कि मेरे पिता पहले हुई चोरी की घटना के बाद से ही दुकान में सोते थे. मुझे संदेह है कि यह चोरी का मामला हो सकता है. उन्होंने कहा कि मेरे पिता की बेरहमी से हत्या की और पैसे लेकर फरार हो गए और दुकान के अंदर मौजूद कुछ दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाया.
यह भी पढ़ें: Gujarat Election: 22 नवंबर को BJP के खिलाफ हुंकार भरेंगे राहुल गांधी, तैयारियों में जुटे कांग्रेस नेता