Bengaluru News: कर्नाटक में iPhone के लिए एक डिलीवरी एजेंट की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. एक 20 वर्षीय शख्स ने पहले ऑनलाइन आईफोन ऑर्डर किया लेकिन जब डिलीवरी बॉय उसे ये मोबाइल डिलीवर करने आया तो शख्स के पास इसकी रकम चुकाने के पैसे नहीं थे. इसी वजह से उसने डिलीवरी बॉय को ही मार डाला.
मामला हासन जिले का है. आरोपी की उम्र महज 20 साल बताई जा रही है, वहीं मृतक की उम्र 23 साल होने की जानकारी मिली है. मामला 7 जनवरी का है. घर पर मोबाइल डिलीवर करने आए EKart डिलीवरी एजेंट पर आरोपी ने इसी दिन कई बार वार किए और इससे उसकी मौत हो गई. बता दें कि EKart ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart की सहायक कंपनी है.
आरोपी ने शव को बोरे में भरकर रेलवे ट्रैक के पास जला दिया लेकिन इससे पहले 3 दिन तक उसने इसे घर पर ही रखा. आरोपी ने शव जलाने और सबूत मिटाने के लिए पेट्रोल भी खरीदा.
ये भी देखें- iPhone 15: आईफोन में आएगा टाइप C, लेकिन एंड्राइड चार्जर से चार्ज नहीं कर पाएंगे !