Karnataka hijab controversy: कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर हंगामा बढ़ते जा रहा है, जिसके मद्देनजर बोम्मई सरकार (Bommai government) ने प्रदेश में अगले तीन दिन (three days) के लिए स्कूल-कॉलेज बंद (schools and colleges closed) करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इस बारे में जानकारी दी. साथ ही सभी स्टूडेंट्स, टीचर्स और स्कूल-कॉलेज मैनेजमेंट से शांति बनाए रखने की भी अपील की है.
वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हिजाब विवाद के पीछे गजवा-ए-हिंद का हाथ होने की बात कही है और इसे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश करार दिया है.
बता दें कि पिछले कुछ समय से पूरे प्रदेश में ये मामला तूल पकड़ रहा है और अब ये मुद्दा हाईकोर्ट तक पहुंच गया है. मंगलवार को सुनवाई के बाद अब बुधवार को भी इस मामले पर कार्ट में सुनवाई होगी.