शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनने पर बढ़ते तनाव ( Hijab Controversy in Education Institutes ) के बीच कथित तौर पर नमाज अता करने के वीडियो ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. कर्नाटक ( Karnataka ) में दक्षिण कन्नड़ जिले के कदबा तालुक के अंकथाडका में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल की कक्षा के अंदर मुस्लिम समुदाय के छात्रों द्वारा कथित तौर पर नमाज अता करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसा बताया जा रहा है कि ये वीडियो 4 फरवरी को शूट किया गया था.
वायरल वीडियो में कुछ छात्र कथित तौर पर क्लास में घुटने टेकते और अपने सिर को जमीन से छूते हुए नजर आ रहे हैं. सरकारी प्राइमरी स्कूल में नमाज का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है. शुक्रवार को, इस शिकायत के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल का दौरा भी किया. शिक्षकों का कहना है कि वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने छात्रों को क्लास के अंदर धार्मिक गतिविधियों में शामिल न होने के निर्देश दिए हैं.
गौरतलब है कि बीते हफ्ते कर्नाटक के उडुपी जिले के गवर्नमेंट गर्ल्स पीयू कॉलेज में कुछ छात्राओं ने कहा कि उन्हें हिजाब पहनकर कक्षा में जाने से रोक दिया गया. अगले कुछ दिनों में, कई छात्रों को हिजाब के विरोध में भगवा वस्त्र पहने सड़कों पर घूमते देखा गया.
देखें- Hijab विवाद में अब America की एंट्री, कहा- मजहबी पोशाक पहनना भी धार्मिक स्वतंत्रता का हिस्सा